नई दिल्ली । हीरो मोटोकॉर्प भारत समेत दुनियाभर की सबसे पॉपुलर और बड़ी टू-व्हीलर कंपनी बनी हुई है। मार्च 2022 में कंपनी ने घरेलू और इंटरनैशनल मार्केट में कुल 4,50,154 टू-व्हीलर्स बेचे हैं, जो कि फरवरी 2022 के मुकाबले करीब 26 फीसदी ज्यादा है।
हीरो मोटोकॉर्प ने मार्च 2022 में कितने मोटरसाइकल और स्कूटर बेचे और कितने यूनिट एक्सपोर्ट किए? हीरो मोटोकॉर्प की मार्च 2022 सेल्स रिपोर्ट देखें तो इस कंपनी ने घरेलू मार्केट में कुल 4,15,764 मोटरसाइकल और स्कूटर बेचे। वहीं, कुल 34,930 यूनिट टू-व्हीलर एक्सपोर्ट किए। अब बात करें कि हीरो की कितनी बाइक बिकी और लोगों के मार्च में कितने स्कूटर खरीदे, तो हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले महीने देश-विदेश में करीब 4.16 लाख मोटरसाइकल बेचे। वहीं, इस अवधि में कुल 24,433 स्कूटर बेचे।
कुल मिलाकर 4.5 लाख यूनिट हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले बेचे है, जो कि मार्च 2021 की 5.77 लाख यूनिट के मुकाबले 21 फीसदी कम है। समय के साथ हीरो मोटोकॉर्प के टू-व्हीलर्स के एक्सपोर्ट में रफ्तार देखने को मिल रही है। आपको बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प भारत में सबसे ज्यादा टू-व्हीलर बेचती है और इसके ज्यादातर कम्यूटर बाइक हैं, जिनकी माइलेज अच्छी होती है। हीरो स्प्लेंडर कंपनी की बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकल है। इसके साथ ही हीरो एचएफ डीलक्स, हीरो पैशन प्रो, हीरो ग्लैमर समेत अन्य बाइक की भी अच्छी बिक्री होती है। हीरो डेस्टिनी और हीरो माएस्ट्रो के साथ ही हीरो प्लेजर जैसे स्कूटर भी लोगों को खूब पसंद आते हैं।
हीरो मोटोकॉर्प इस साल भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में है। एडवेंचर सेगमेंट में भी हीरो की धांसू बाइक्स हैं। मालूम हो कि भारत की सबसे पॉपुलर टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के लिए मार्च का महीना अच्छा रहा, जहां इस देसी कंपनी ने फरवरी 2022 के मुकाबले ज्यादा बाइक और स्कूटर बेचे। दुनियाभर में टू-व्हीलर के कल-पुर्जों की कमी की वजह से प्रोडक्शन कम हो गए हैं और सेल्स पर भी काफी प्रभाव पड़ा है।