देश के अधिकांश राज्यों में मानसून एक्टिव है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 7, 8 और 9 अगस्त को पश्चिम और मध्य भारत में भारी बारिश के आसार हैं। ओडिशा के खोरधा में शनिवार को मूसलाधार बारिश होने के बाद सड़कों पर पानी भर गया।
तेज बारिश के हालात ऐसे हो गए कि जटनी अंडरपास में फंसी एक सिटी बस आधे से अधिक पानी में डूब गई। समय रहते बस में सवार यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया।
मध्यप्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से 7 की मौत
मध्यप्रदेश में लंबे ब्रेक के बाद शनिवार से बारिश का एक और दौर शुरू हो गया। इस बीच आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 4 लोगों ने गंजबासौदा में तो 3 लोगों ने सतना में जान गंवाई। पिछले दो दिन में भोपाल-इंदौर में खूब बारिश हुई। सबसे ज्यादा इंदौर में 4 इंच पानी गिरा। भोपाल में भदभदा डैम का एक गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। गुना, रतलाम, सागर, नरसिंहपुर, उज्जैन, मलाजखंड, नौगांव और खजुराहो में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई।