अशोकनगर:-
बिगत दिनों जिला हाथरस चांदपा पुलिस क्षेत्रअंतर्गत उत्तरप्रदेश मे कुछ दरिंदो ने वाल्मीकि समाज की बहादुर लड़की मनीषा के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम देने की कोशिश की जिसमे उस बहादुर लड़की ने अपनी आबरू बचाने के लिए उन दरिंदो के साथ डटकर मुकाबला किया और अपनी अस्मत बचाने मे उसने अपनी जान की बाजी लगा दी और अपनी हरकत मे कामयाब ना होने पर मनीषा गबाही ना दे सके इसलिए उन दरिंदो ने उस बहादुर लड़की की जीभ काट दी एवं उसकी रीढ़ की हड्डी तोड़ दी जिससे उस बहादुर लड़की की मौत हो गई इसी तारतम्य मे नगर मे वाल्मीकि समाज सहित कई समाज सेवी नवयुवको ने जय स्तम्भ चौराहे से राम लीला मंच तक केंडिल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि अर्पित की इस मौके पर सर्व वाल्मीकि समाज सहित किशन यादव, रविंद्र राजपूत,राजेश कौशिक,मोनू जागनेरिया, अन्नू यादव, संजय रजक सहित भारी संख्या मे श्रद्धांजलि अर्पित की...