'Kaun Banega Crorepati 14' के शुक्रवार के एपिसोड में होस्ट अमिताभ बच्चन ने प्ले अलॉन्ग के सभी खिलाड़ियों के साथ फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेला। तीन राउंड्स खेलने के बाद Gurudev Bareth को अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर बैठने का मौका मिला। अमिताभ बच्चन और कंटेस्टेंट गुरुदेव की बातचीत को दर्शकों ने खूब एन्जॉय किया। दोनों कभी बातचीत में गंभीर होते दिखे तो कभी हंसी-मजाक भी किया।
हॉटसीट पर पहुंचे गुरुदेव
खेल शुरू होने के बाद अमिताभ बच्चन ने कहा, 'हर बार जब मैं आपको गुरुदेव कहता हूं तो मुझे बहुत फक्र महसूस होता है, मान्यवर आप कोई कंटेस्टेंट नहीं हैं बल्कि गुरुदेव हैं, मैं ठीक बोल रहा हूं ना। गुरुदेव जी, ये गणित विषय बड़ा मुश्किल है और आप इस विभाग के हेड ऑफ डिपार्टमेंट हैं। आप हेड ऑफ डिपार्टमेंट कैसे बन गए?'
'गणित कोई डरावना विषय नहीं है'
अमिताभ बच्चन के इस सवाल का जवाब देते हुए गुरुदेव ने कहा, 'सर सबसे पहले तो मैं आपसे माफी चाहूंगा क्योंकि गणित कोई डरावना विषय नहीं है, इसे हमारे माता-पिता हमारे लिए डरावना विषय बना देते हैं। सर गणित बहुत ही सरल और बहुत ही तर्कसंगत विषय है।' इस पर अमिताभ बच्चन ने गुरुदेव को टोका और कहा- आप मुझे तब क्यों नहीं मिले जब मैं स्कूल में था।