मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें विद्यार्थियों के साथ अधिकारी द्वारा बातचीत में आपत्तिजनक शब्दावली का उपयोग किया गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वायरल ऑडियो की जाँच कर शाम तक रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा के दौरान पुलिस अधीक्षक, झाबुआ को स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान के निर्देश के परिपालन में राज्य शासन ने पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री अरविन्द तिवारी का स्थानांतरण आदेश जारी कर दिया है।