नई दिल्ली । रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारत में 2026 में बुलेट ट्रेन का ट्रायल रन शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बुलेट ट्रेन के 75 किलोमीटर रूट पर तेजी से काम चल रहा है। रेल मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र में नई सरकार बनने के बाद तुरंत इसकी परमिशन मिल गई है। उन्होंने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं, जब भारत का बुलेट ट्रेन का सपना पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा, आपसे गुजारिश करूंगा, जा कर देखिए करीब 75 प्रतिशत पिलरकास्ट हो चुके हैं। स्टेशनों के निर्माण का काम चल रहा है। नदियों पर पुल बनने का काम चल रहा है। महाराष्ट्र में नई सरकार आने के तुरंत बाद काम तेज हो गया है। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज रेलवे स्टेशन साफ हैं। रेलवे में बीते 8 साल में काफी बदलाव हुए हैं।
देश के करीब 46 स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास का बनाने का काम शुरू किया गया है। 75 वंदे भारत ट्रेनों का काम आखिरी चरण में है। कवच डिवाइस के ट्रायल के दौरान आमने-सामने से आ रही ट्रेनों में से एक में सवार होने के सवाल पर अश्विनी वैष्णव ने कहा ट्रायल के दौरान कोई डर नहीं था। यह आत्मनिर्भर भारत का उदाहरण है। मुझे अधिकारियों ने मना किया था, लेकिन हमें अपने देश के इंजीनियर्स पर भरोसा और गर्व है।
5जी स्पेक्ट्रम नीलामी को मिले रिस्पॉन्स को लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह काफी अच्छा रहा है। जिस तरह से दूरसंचार सेक्टर को प्रधानमंत्री मोदी ने रिफॉर्म किया है, उससे स्पेक्ट्रम ऑक्शन में बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। आज की सरकार में टेलीकॉम टावर को फौरन परमिशन मिलती है। उन्होंने बताया कि अक्टूबर तक देश में 5जी सर्विस लॉन्च हो जाएगी।