बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन का हाल ही में कार्तिक अपनी एक फैन के लिए ऑटोग्राफ साइन करते हुए नजर आ रहे है। फैन उन्हें देखकर इमोशनल हो जाती है, जिसके बाद कार्तिक उसे हग करते हुए भी दिख रहे हैं। फैंस का कार्तिक का यह स्वीट इंटरेक्शन काफी पसंद आ रहा है। फैंस एक्टर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'दयालु व्यक्ति की असली पर्सनैलिटी।' दूसरे ने लिखा, 'आप कितने अच्छे इंसान हैं।' पहले भी ऐसे कई फैन मोमेंट कार्तिक के साथ हो चुके हैं। भूल भुलैया 2 के प्रमोशन के दौरान भी उन्होंने एक रोते हुए फैन को चुप कराया था। एक्टर की आखिरी रिलीज फिल्म भूल भुलैया 2 बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। इन दिनों कार्तिक अपनी अपकमिंग फिल्म शहजादा की शूटिंग में बिजी हैं।