फर्जी मेट्रोमोनियल वेबसाइट: शिकार को फंसाने के लिए लड़कियों से बात कराता था, 500 लोगों को ठगा

Updated on 03-12-2024 12:42 PM
भोपाल। साइबर क्राइम पुलिस ने सोमवार को इंद्रानगर कालोनी खजूरी बनारस निवासी 24 वर्षीय हरीश भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने फर्जी मेट्रोमाेनियम वेबसाइट बनाकर देशभर में करीब 500 अविवाहित लोगों को अपने शादी कराने का झांसा देकर ठगी करता था।

यह है पूरा केस

क्राइम ब्रांच के मुताबिक कस्तुरबा नगर चेतकब्रिज के पास रहने वाले 47 वर्षीय आनंद कुमार दीक्षित निजी काम करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्होंने चार मई 2024 को फेसबुक पर संगम विवाह मेट्रोमनी का विज्ञापन देखा। उस पर लिखे नंबर पर संपर्क किया।

बाद में उनको वाट्सएप पर कुछ लड़कियों के फोटोज भेजे गए। एक लड़की पसंद आने पर काॅल सेंटर की लड़कियों द्वारा उनसे बात की गई।

शादी के कागज तैयार करने व वकील की फीस व होटल का किराया व मंगल सूत्र खरीदने, शगुन , पंडितजी व अन्य नाम से रूपये लेकर लगभग 1.50 लाख रूपये की ले लिए और बाद में फोन बंद कर लिया।

ठगी का एहसास होने पर उन्होंने क्राइम ब्रांच को शिकायत की। बाद में पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी।

इसी दौरान सोमवार को आरोपित एक पुराने ठगी के मामले में समझौता होने के बाद बंद पड़े एक बैंक खाते को शुरू कराने क्राइम ब्रांच पहुंचा था।

पुलिस को उस पर शंका हुई और उन्होंने ठगी शिकार आनंद दीक्षित से बात की तो हरीश भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया।

सात वेबसाइट बनाकर रखता था

हरीश भारद्वाज ने इण्डियन रायल मैट्रिमनी, सर्च रिश्ते, ड्रीम पार्टनर इण्डिया, 7 फेरे मैट्रिमनी, संगम विवाह एवं माय शादी प्लानर नाम से फर्जी मैट्रिमोनियल वेबसाइट बना रखी थी।

इस पर रजिस्ट्रेशन करने वाले अविवाहित लोगों को रजिस्ट्रेशन करने के बाद वह काॅल सेंटर में काम करने वाली लड़कियों से उनसे बात करता था और उसने रुपये वसूल करता था।

वह काॅल सेंटर में काम करने वाली लड़कियों को हर माह दस हजार रुपये वेतन देता था।आरोपित इतना शातिर है कि वह यूपी , छत्तीसगढ़ में कई ठिकाने बदल चुका है।अगर लोग उसे पकड़ लेता था तो वह उनके रुपये वापस कर देता था, अगर कोई उसे ज्यादा परेशान करता था तो वह उसे पुलिस की धमकी देता था।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 09 January 2025
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) में आज से छात्राओं के लिए इंफोसिस रिक्रूटमेंट पूल ड्राइव होने जा रही है। इस ड्राइव में आरजीपीवी से संबद्ध सभी कॉलेजों के बीटेक, एमई,…
 09 January 2025
भोपाल के बिल्डर नीतेश ठाकुर के अपहरण केस की जांच अब कमला नगर पुलिस करेगी। इससे पहले मामले की जांच कोलार पुलिस कर रही थी। लेकिन केस की शुरुआत से…
 09 January 2025
बीजेपी के जिलाध्यक्षों को लेकर दिल्ली में मंगलवार रात और बुधवार दिन भर मंथन चला। बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बीजेपी…
 09 January 2025
भोपाल के कुछ साइकिलिस्ट जंगल की सैर करने निकले। तभी उनके सामने टाइगर आ गया। 2 से 3 मिनट तक टाइगर घूमता रहा और फिर झाड़ियों में चला गया। बाघ…
 09 January 2025
भोपाल। मध्य प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) द्वारा कथित टेरर फंडिंग मामले में हिरासत में लिए गए एक युवक की गुरुग्राम के एक होटल से कूदने पर मौत हो गई है।…
 09 January 2025
भोपाल। यात्रियों की यात्रा को सुगम, सुरक्षित और आरामदायक बनाने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन द्वारा विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। इस कड़ी में लालकुआ - क्रांतिवीर…
 09 January 2025
भोपाल। सेंट्रल जेल के भीतर एक चीनी ड्रोन मिला है। काले रंग के इस ड्रोन में कैमरे भी लगे हैं। इसकी बैटरी भी चार्ज पाई गई है। इस जेल में 69…
 09 January 2025
भोपाल। छह साल बाद स्पा सेंटरों पर हुई भोपाल पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई ने पुलिसकर्मियों की पोल खोलना शुरू कर दी है। छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने जिन आरोपितों को…
 09 January 2025
भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार इस बार शराब नीति में परिवर्तन करेगी। अभी तक दुकानों के समूह बनाकर नीलामी की जाती थी लेकिन वर्ष 2025-26 के लिए एकल दुकान की नीलामी होगी।…
Advt.