भोपाल:- वैसे तो मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है लेकिन एक सीट है शिवपुरी जिले की करैरा विधानसभा, यह सीट इसलिए महत्वपूर्ण हो जाती है कि यहाँ से रिटायर्ड कमिश्नर राजा भैया प्रजापति मैदान में उतरे हैं और निर्दलीय के रूप में चुनावी मैदान में हैं।
अब बात की जाए इस विधानसभा में राजनीतिक समीकरण की तो भाजपा पर जहां बिकाऊ और टिकाऊ का आरोप लग रहा है तो कांग्रेस के लिए भी पंद्रह महीने की सरकार की कोई उपलब्धि न होना चुनोती पेश करता नजर आ रहा है। वहीं बात को जाए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरे रिटायर्ड कमिश्नर राजा भैया प्रजापति की तो वह इसलिए सुर्खियों मैं आये है। कि उन्होंने घोषणा की है कि यदि वह विधायक बनते हैं तो बिना वेतन लिए समाज की सेवा करेंगे। और आज करैरा क्षेत्र जो पिछड़ा नजर आता है उसको विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य करेंगे। फिलहाल अभी मतदान को काफी दिन शेष हैं लेकिन वेतन न लेने की घोषणा ने आरबी प्रजापति को खास अवश्य बना दिया है।