इंदौर, 22 अक्टूबर । इंदौर सहित प्रदेश के 5 लाख पेंशनर्स ने मुख्यमंत्री की घोषणा के खिलाफ असंतोष है। मुख्यमंत्री कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग की किस्त का भुगतान व 10 हजार त्यौहार अग्रिम देने की घोषणा की गई है, लेकिन पेंशनरों के लिए कोई राहत नहीं दी गई जिससे पेंशनरों में असंतोष है। प्रांताध्यक्ष श्याम जोशी व शहर अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वे शीघ्र ही इस संबंध में घोषणा करें।