युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री सोशल मीडिया स्टार हैं। वह अपने डांस
वीडियोज और रील्स से लोगों को एंटरटेन करती रहती हैं। अब उनका रीसेंट
इंस्टा पोस्ट खास वजह से चर्चा में है। दरअसल धनश्री ने अपनी तस्वीर के साथ
कुछ ऐसा लिखा है जिसे लोग उर्वशी रौतेला से जोड़कर देख रहे हैं। कई लोगों
ने कमेंट किया है कि धनश्री उर्वशी का मजाक उड़ा रही हैं।
उर्वशी स्टाइल में पोज और कैप्शन
धनश्री ने फ्लाइट से अपनी फोटो शेयर की है। इसके साथ लिखा है,
मेरा दिल (इमोजी) मुझे ऑस्ट्रेलिया ले गया। धनश्री के पैर में नीकैप दिख
रहा है। उनके घुटने की सर्जरी हुई है। वह कैमरे को विक्ट्री साइन दिखा रही
हैं और हाथों में मेहंदी भी दिख रही है। उनके इस पोस्ट को लोग उर्वशी
रौतेला पर कमेंट के तौर पर देख रहे हैं। दरअसल बीते दिनों उर्वशी ने भी
अपने एक पोस्ट में यही कैप्शन लिखा था। धनश्री के पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा
है, उर्वशी का मजाक उड़ा रही हो। एक और कमेंट है, ये कैप्शन कहीं सुनेला
लगता है। एक फॉलोअर ने लिखा है, फुल ट्रोलिंग चल रही है।