नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस ने कहा कि उन्होंने एक स्वतंत्र पत्रकार को हिरासत में लिया है उसके पास रक्षा से संबंधित कुछ संवेदनशीन दस्तावेज पाए गए थे और उस पर जासूसी के लिए आधिकारिक राज अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए हैं। मामले से जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पत्रकार को 14 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था उनके पास कुछ गोपनीय दस्तावेज पाए गए थे जो उन्होंने पिछले कुछ महीनों में हासिल किए थे। पुलिस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है मामले की जांच जारी है और आगे के ब्योरे को उचित समय पर साझा किया जाएगा। इसमें कहा गया है कि पत्रकार नई दिल्ली के पीतमपुरा का निवासी हैं। उन्हें 15 सितंबर को शहर की अदालत में पेश किया गया था, जिसके बाद उन्हें छह महीने के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था। उन्होंने जमानत अर्जी दायर की है जो अधिकारी के अनुसार 22 सितंबर को सुनाई जाएगी।