दिल्ली कैफे मालिक सुसाइड-आखिरी कॉल में पत्नी ने फटकारा था:बोली थी- भिखारी, तुम्हारा चेहरा नहीं देखना चाहती, अब कहोगे धमकाया तो आत्महत्या कर लूंगा

Updated on 03-01-2025 01:24 PM

दिल्ली के एक कैफे मालिक ने पत्नी से तलाक और बिजनेस को लेकर विवाद के चलते 31 दिसंबर को फांसी लगा ली थी। इस केस में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं।

कॉल के दौरान पत्नी मनिका ने कहा-

QuoteImage

भिखारी, मैं तुम्हारा चेहरा भी नहीं देखना चाहती। अगर तुम मेरे सामने आओगे, तो मैं तुम्हें थप्पड़ मार दूंगी। अगर तलाक हो रहा है, तो क्या तुम मुझे बिजनेस से हटा दोगे? अब तुम कहोगे कि अगर मैंने तुम्हें धमकाया तो तुम आत्महत्या कर लोगे। हम तलाक ले रहे हैं, लेकिन मैं अभी भी बिजनेस पार्टनर हूं, मेरा बकाया पैसा चुकाना होगा।

QuoteImage

इसके जवाब में पुनीत ने कहा- यह सब अब मायने नहीं रखता। बस तुम मुझे यह बताओ कि तुम चाहती क्या हो। पुनीत अपनी पत्नी से तलाक लेने वाले थे। तलाक की प्रोसेस चल रही थी। दोनों के बीच कैफे के मालिकाना हक को लेकर विवाद भी चल रहा था। पुनीत ने सुसाइड से पहले 59 मिनट के वीडियो में पत्नी पर प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। पुलिस पत्नी मनिका और उसके घरवालों से पूछताछ कर सकती है।

सुसाइड से पहले वीडियो, कहा- पत्नी ने टॉर्चर किया, 10 लाख रुपए मांग रही थी

पुनीत खुराना ने सुसाइड से पहले 59 मिनट का वीडियो बनाया था। इसमें उन्होंने अपनी पत्नी और ससुरालवालों पर गंभीर आरोप लगाए। पुनीत खुराना ने वीडियो में कहा- मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं क्योंकि मेरे ससुराल वाले और मेरी पत्नी मुझे बहुत प्रताड़ित कर रहे हैं। हमने आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दाखिल कर दी है। जाहिर है कि जब आपसी सहमति से तलाक की बात आती है तो कोर्ट में कुछ शर्तों पर साइन करने होते हैं।

पुनीत ने कहा- हमें 180 दिनों की अवधि के अंदर उन शर्तों को पूरा करना होगा, लेकिन मेरे ससुराल वाले और मेरी पत्नी मुझपर नई शर्तों के साथ दबाव बना रहे हैं, जो मेरे दायरे से बाहर हैं। वे और 10 लाख रुपए मांग रहे हैं, जो मेरे पास नहीं है। मैं माता-पिता से भी नहीं मांग सकता, क्योंकि उन्होंने पहले ही बहुत पैसे दे दिए हैं।

2016 में शादी, 2018 में तलाक के लिए सहमत...5 पॉइंट में पूरा केस

पुनीत खुराना और मनिका पाहवा ने 2016 में शादी की थी। दोनों ने साथ मिलकर वुडबॉक्स कैफे चलाया, लेकिन 2 साल के अंदर ही उनके झगड़े होने लगे। इस कारण ने दोनों ने तलाक लेना चाहा।

30 दिसंबर को पुनीत और मनिका की 15 मिनट तक फोन पर बात हुई। 31 दिसंबर को पुनीत ने 59 मिनट का वीडियो बनाया और अपने घर में फांसी लगा ली।

खुराना के परिवार का आरोप है कि मनिका पाहवा ने कोर्ट की शर्तों के अलावा 5 मांगें रखी थीं, जिसमें वकील की हर महीने 70 हजार की फीस भी शामिल थी। मनिका ने कहा था कि शर्तें पूरी नहीं हुई तो पुनीत के खिलाफ झूठे केस दर्ज करवाऊंगी।

पुनीत के सुसाइड से पहले मनिका ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था कि मैं एक टॉक्सिक रिलेशनशिप में थी, लेकिन मैं आजाद हो गई हूं। खुराना के परिवार ने कहा कि मनिका ने यह पोस्ट ध्यान भटकाने के लिए किया था।

पुलिस ने कहा कि केस की जांच की जा रही है। पुनीत का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। मनिका के परिवार ने भी पुनीत के परिवार पर कुछ आरोप लगाए हैं। दोनों एंगल से जांच की जा रही है।

पुनीत की बहन का आरोप- पत्नी ने मरने के लिए उकसाया

पुनीत की मां ने कहा है कि पैसों के लेन-देन को लेकर दोनों में मनमुटाव था। हमें कभी नहीं बताया। पुनीत की पत्नी ने एक बार फिर मेरे बेटे को इतना टॉर्चर किया कि उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया। मुझे मेरे बेटे के लिए इंसाफ चाहिए।

वहीं, मृतक की बहन का आरोप है कि आरोपी महिला और उसके परिवार ने टॉर्चर किया। करीब 59 मिनट के एक वीडियो रिकॉर्डिंग है, जिसमें पुनीत ने अपने साथ हुए अत्याचार को बताया है। महिला ने पुनीत का सोशल मीडिया अकाउंट भी हैक कर लिया था।

अतुल सुभाष के केस से हो रही तुलना

पुनीत की आत्महत्या की तुलना बेंगलुरु के टेक्निकल इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस से जोड़कर देखा जा रहा है। अतुल ने 9 दिसंबर में आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने 24 पन्नों का एक सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी और उसके रिश्तेदारों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था।

निकिता के खिलाफ बेंगलुरु में 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) का मामला दर्ज हुआ है। अब उसकी सुनवाई में भी निकिता को जाना पड़ेगा। यह मामला उनके खिलाफ नया जुड़ा है। बाकी जौनपुर में उन्हें अपने मुकदमों के लिए पहले की तरह हर पेशी पर आना होगा।

12 जनवरी 2025 को अतुल और निकिता के बेटे से जुड़े एक मुकदमे में सुनवाई है। वहीं, दहेज उत्पीड़न और हिंसा वाले दूसरे केस की अगली तारीख 29 जनवरी, 2025 है।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 06 January 2025
यूट्यूबर अंकुश बहुगुणा ने सोशल मीडिया साइट पर वीडियो पोस्ट करके 40 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट होने की जानकारी थी। अंकुश ने रविवार को वीडियो में कहा- मैं अभी भी…
 06 January 2025
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जम्मू के नए रेलवे डिवीजन का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वे रेल से जुड़ी कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास…
 06 January 2025
भूख हड़ताल पर बैठे जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) को पटना पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया था। पटना सिविल कोर्ट में उन्हें SDJM आरती उपाध्याय…
 06 January 2025
बसपा अध्यक्ष मायावती के भतीजे और पार्टी के नेशनल को-ऑर्डिनेटर आकाश आनंद का अरविंद केजरीवाल पर दिया बयान चर्चा में है। आकाश आनंद रविवार को दिल्ली के कोंडली में प्रचार…
 06 January 2025
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी इलाकों में जारी बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने 10 राज्यों- दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान,…
 06 January 2025
चीन में फैले कोरोना जैसे वायरस का भारत में दूसरा केस मिला है। सोमवार को 3 महीने की बच्ची में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) नाम का संक्रमण मिला। इससे पहले 8…
 03 January 2025
किसानों से बातचीत के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाई पावर कमेटी की बैठक स्थगित कर दी गई है। किसान संगठनों द्वारा बैठक में भाग लेने से इनकार करने के…
 03 January 2025
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को दावा किया कि बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) बांग्लादेशियों की घुसपैठ में मदद करती है, इसलिए बंगाल में अशांति फैल रही है।…
 03 January 2025
महाकुम्भ जैसे विशाल आयोजन के लिए चुनौतियों से पार पाकर महज 4 महीने में बेहतरीन सुविधाओं वाला शहर बसा दिया गया। 50 दिनों के इस आयोजन में करीब 40 करोड़…
Advt.