मुंबई । सिंगापुर बैंक डीबीएस की अनुषंगी डीबीएस बैंक इंडिया ने वित्त वर्ष 2021-22 में 167 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। बैंक ने कहा कि इसके एक साल पहले उसने 312 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था। हालांकि उसने दोनों वित्त वर्षों के आंकड़ों को तुलना के लायक न मानते हुए कहा कि लक्ष्मी विलास बैंक के अधिग्रहण के बाद 2021-22 उसके परिचालन का पहला पूर्ण वर्ष रहा।
लक्ष्मी विलास बैंक का नवंबर 2020 में अधिग्रहण करने वाले डीबीएस बैंक का समाप्त वित्त वर्ष में शुद्ध राजस्व 11 प्रतिशत बढ़कर 2,892 करोड़ रुपए हो गया। हालांकि इस दौरान उसकी आमदनी 52 प्रतिशत घटकर 284 करोड़ रुपए पर आ गई। उसने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की वजह से बाजार में अवसर कम होने को इसके लिए जिम्मेदार बताया।परिसंपत्ति गुणवत्ता के मोर्चे पर बैंक ने मार्च 2022 के अंत में सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति अनुपात 9.5 प्रतिशत रहने की जानकारी देते हुए कहा कि मार्च 2021 में यह 12.93 प्रतिशत पर था।