रायपुर। रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में कोरोना संक्रमित 65 वर्षीय मरीज ने दूसरी मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है। रायपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के आमानाका थाना क्षेत्र के अंतर्गत एम्स के सी ब्लाक में मंगलवार देर रात दूसरी मंजिल से कूदकर एक मरीज ने आत्महत्या कर ली।
अधिकारियों ने बताया कि लालपुर क्षेत्र के निवासी इस व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पता चलने के बाद गत सात अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना के तत्काल बाद उसे चिकित्सा मुहैया कराई गई लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि मरीज के पास से कोई भी पत्र नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक आत्महत्या करने के कारण के बारे में जानकारी नहीं मिली है। राज्य के जांजगीर चांपा जिले में इस महीने की छह तारीख को कोरोना वायरस संक्रमित एक मरीज ने कोरोना इकाई में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।