चन्देरी रोड स्थित साहू कालोनी के दर्जनों लोगों ने थाने पहुँचकर राजू जैन पर लगाया मिट्टी डालकर पानी रोकने का आरोप।
मुंगावली:- दो दिनों से हो रही झमाझम बारिस के चलते जहां किसानों के चेहरे खिले हैं वहीं एक कांग्रेसी नेता की हरकत के चलते चंदेरी रोड साहू कालोनी के दर्जनों मकान मालिक परेशानी झेल रहे हैं और इनका रहना मुश्किल हो गया है। देखा जाए तो चन्देरी रोड पर कांग्रेसी नेता सुनेंद्र जैन राजू का प्लाट है जिस पर इन्होंने मिट्टी डालकर पुराव करबा दिया गया। और पानी निकासी की कोई व्यवस्था नही की जिसके चलते यहां रहने वाले लोगों ने व जनप्रतिनिधियों ने इनको कई बार नाली निर्माण के लिए कहा लेकिन आज तक इनके द्वारा पानी निकासी की कोई उचित व्यवस्था नही की गई जिसके चलते दो दिनों से जैसे ही तेज बारिस हुई वैसे ही यहां आसपास बने मकानों के अंदर पानी भर गया। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
चार बजे रात तक फैकते रहे पानी:-
इस तरह इनके द्वारा पानी की निकासी को रखने के बाद लोग किस तरह परेशान हो रहे हैं इसका अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है कि यहां रह रहे जूली साहू ने अपनी समस्या सुनाते हुए कहा कि आज तक मकान के अंदर पानी नही आया लेकिंन इस बार इतना पानी भर गया की चार बजे रात तक पानी फेंका। साथ ही बच्चे भी नही सो पाए। कई बार राजू भैया से कहने के बाद भी पानी की निकासी नही कराई गई।
प्रशासनिक व्यवस्था पर भी सवाल-
इस तरह सड़क किनारे किसी भी व्यक्ति द्वारा इस तरह पानी की निकासी को रोक दिया जाता है और अधिकारियों को कानो कान खबर नही चलती । जबकि देखा जाए तो यह नगर से लगी हुई कस्वारेंज पंचायत का मामला है जहां से पंचायत सचिव व सरपंच के अलावा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों का आना जाना रहता है लेकिन आज तक इस ओर नजर न जाना कहीं न कहीं प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करती नजर आ रही है।
बारिस से हुए नुकसान का आकलन करने पहुचे अधिकारी-
लगातार हुई तेज बारिस से नगर के तालाब रोड पर व अन्य जगह कच्चे व पक्के मकानों में पानी भर गया व नुकसान भी हुआ। जिसका आकलन करने के लिए सुवह से ही नगर परिषद के सीएमओ विनोद उन्नीतान व राजस्व विभाग के आरआई रामकिशन सूर्यवंशी व पटवारी अरविंद सेन ने इन मकानों के निरीक्षण किया व जो नुकसान हुआ उसका आँकलन किया। साथ ही नगर परिषद सीएमओ ने जिन परिवारों को ज्यादा परेशानी हुई वहां खाना के पैकेट भी वितरित कराये। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेश ग्वाल महामंत्री रंजीत राजपूत, संतोष ओझा मोहन यादव आदि लोग भी उपस्थित रहे।