2023 की तैयारी में जुटी कांग्रेस:कमलनाथ ने बदले जिलों के प्रभारी

Updated on 12-08-2022 04:01 PM

मप्र में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव पूरे होते ही कांग्रेस अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। PCC चीफ कमलनाथ ने सभी जिलों के संगठन प्रभारी बदल दिए हैं। जिलों के नए इंचार्ज को पीसीसी की तरफ से ये निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने प्रभार के जिलों में स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करके संगठन में नए एक्टिव वर्कर्स को जोडें। पीसीसी चीफ ने माधवराव सिंधिया के करीबी रहे बालेन्दु शुक्ल को केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के गृह जिले मुरैना का प्रभारी बनाया है।

निकाय चुनाव में मिली कामयाबी से कांग्रेस उत्साहित

मप्र में हुए नगरीय निकायों के चुनावों में कांग्रेस को पिछले चुनाव की तुलना में बढ़त मिली है। ग्वालियर, जबलपुर, मुरैना, छिंदवाड़ा नगर निगम में महापौर बनाने में कामयाब होने के बाद कांग्रेस कई जिलों में नगर पालिका और नगर परिषद अध्यक्ष बनाने में सफल हुई है। शहरी क्षेत्रों में बढ़त मिलने से उत्साहित कांग्रेस ने अब अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है।

पीसीसी को रिपोर्ट करेंगे जिला प्रभारी

जिलों में नियुक्त किए गए कांग्रेस के संगठन प्रभारी अपनी रिपोर्ट सीधे पीसीसी चीफ को देंगे। इसके साथ ही जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मंडलम, सेक्टर के गठन के संबंध में अपडेट जानकारी लेकर गठन के कार्य को शीघ्र पूर्ण कराना और जहां पर मंडलम सेक्टर का पूर्ण गठन हो गया हो उसका सत्यापन करना प्रभारी की जिम्मेदारी होगी।

हर विधानसभा में बाल कांग्रेस की टीम भी बनेगी

कमलनाथ जिला प्रभारियों को हर विधानसभा क्षेत्र में बाल कांग्रेस का गठन कर एक कैप्टन और एक वाइस कैप्टन के नाम प्रदेश कांग्रेस को भेजने के लिए कहा है। पीसीसी चीफ ने नेताओं को निर्देश दिए हैं कि अपने प्रभाव वाले क्षेत्रों से कांग्रेस के परिवारजनों के बच्चों को भी बाल कांग्रेस का सदस्य बनाएं।

नरोत्तम के क्षेत्र में कमलेश्वर पटेल बने प्रभारी, भोपाल में मुकेश नायक इंचार्ज

पीसीसी चीफ ने अधिकांश नेताओं को उनके पड़ोसी जिलों की जिम्मेदारी दी गई है ताकि प्रभार के जिलों में आसानी से जाकर संगठन खड़ा कर सकें। किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर(मुरैना) को श्योपुर जिले का प्रभारी बनाया गया है। पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल को गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा के दतिया जिले का प्रभारी बनाया गया है। ग्वालियर महल की करीबी रहीं रश्मि पवार शर्मा को शिवपुरी,पूर्व मंत्री तरुण भनोट को बालाघाट और मुकेश नायक को राजधानी भोपाल का प्रभारी बनाया गया है। वहीं बृजबिहारी पटेल को अनूपपुर, उमरिया और मुजीब कुरैशी को मंदसौर, नीमच का इंचार्ज बनाया गया है।

13 जिलों में कांग्रेस का एक भी विधायक नहीं

एमपी के 52 जिलों में से 13 ऐसे हैं, जहां से कांग्रेस का एक भी विधायक नहीं है। इन जिलों में 42 विधानसभा की सीटें हैं अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इसे देखते हुए पार्टी ने इन जिलों में वरिष्ठ नेताओं को मोर्चा संभालने की जिम्मेदारी दी है। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, नेता प्रतिपक्ष डा.गोविंद सिंह, अजय सिंह, राजमणि पटेल सहित अन्य नेता शामिल हैं। नवंबर 2020 में हुए उपचुनाव के बाद प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति में परिवर्तन आया है। खंडवा में मांधाता, बुरहानपुर में नेपानगर, मंदसौर में सुवासरा और निवाड़ी जिले में पृथ्वीपुर सीट पर चुनाव हारने के बाद इन जिलों में कांग्रेस का कोई विधायक नहीं है।

इन जिलों में कांग्रेस का एक भी विधायक नहीं

टीकमगढ़, निवाड़ी, रीवा, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, हरदा, नर्मदापुरम, सीहोर, खंडवा, बुरहानपुर, नीमच और मंदसौर ।

इन नेताओं को बनाया जिलों का प्रभारी

  • श्योपुर- दिनेश गुर्जर
  • मूरैना- बालेंदु शुक्ला
  • भिंड- वासुदेव शर्मा
  • ग्वालियर-महेंद्र सिंह चौहान
  • दतिया- कमलेश्वर पटेल
  • शिवपुरी- रश्मि पंवार शर्मा
  • गुना- रघु परमार
  • अशोक नगर- रामसेवक गुर्जर
  • सागर- अवनीश भार्गव
  • टीकमगढ़- चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी
  • निवाड़ी- दामोदर यादव
  • छतरपुर- नारायण प्रजापति
  • दमोह- धर्मेश घई
  • पन्ना- मनोज त्रिवेदी
  • सतना- प्रिय दर्शन गौर
  • रीवा- प्रताप भानु शर्मा
  • सीधी- बृजभूषण शुक्ला
  • सिंगरौली- आनंद अहिरवार
  • शहडोल- राजेंद्र मिश्रा
  • अनूपपुर- बृहबिहारी पटेल
  • उमरिया- बृहबिहारी पटेल
  • कटनी- रमेश चौधरी
  • जबलपुर- सुनील जैन
  • डिंडौरी- कदीन सोनी
  • मंडला- दिनेश यादव
  • बालाघाट- तरुण भनोट
  • सिवनी- गंभीर सिंह
  • नरसिंहपुर- संजय सिंह परिहार
  • छिंदवाड़ा- नरेश सराफ
  • बैतूल- सविता दीवान शर्मा
  • हरदा- अजय ओझा
  • नर्मदापुरम- संजय शर्मा
  • रायसेन- कैलाश परमार
  • विदिशा- दीपचंद यादव
  • भोपाल-मुकेश नायक
  • सीहोर- सैय्यद साजिद अली
  • राजगढ़- राजकुमार पटेल
  • आगर- नूरी खान
  • शाजापुर- जय प्रकाश शास्त्री
  • देवास- योगेश यादव
  • खंडवा- कैलाश कुंडल
  • खरगोन- ठाकुर जय सिंह
  • बडवानी- अर्चना जायसवाल
  • अलीराजपुर- हेमंत पाल
  • झाबुआ- हामिद काजी
  • धार- निर्मल मेहता
  • इंदौर- महेन्द्र जोशी
  • उज्जैन- शोभा ओझा
  • रतलाम- अमिताभ मंड़लोई
  • मंदसौर- मुजीब कुरैशी
  • नीमच- मुजीब कुरैशी


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 20 April 2025
स्मार्ट सिटी डेवलप करने के लिए आठ साल पहले टीटी नगर के जिस इलाके से करीब 2000 मकान खाली कराने की शुरुआत हुई थी, उनमें से ज्यादातर खाली हो गए…
 20 April 2025
पराली जलाने वालों के खिलाफ प्रशासन की ओर से कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शनिवार को पटवारी, नगर निगम के वार्ड प्रभारी, पंचायत सचिव और ग्राम विस्तार अधिकारी की…
 20 April 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि हर जिले में पर्याप्त पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सार्वजनिक प्याऊ शुरू किए जाएं और प्राचीन जल संरचनाएं को…
 20 April 2025
इंदौर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस उन्हें घर से हीरा नगर थाने लाई, जहां प्राथमिक कार्रवाई के बाद एमवाय अस्पताल में…
 20 April 2025
देश में आज रविवार को पहली बार चीतों की इंट्रास्टेट शिफ्टिंग की जा रही है, यानी एक राज्य के भीतर ही चीतों को एक जगह से दूसरी जगह छोड़ा जाएगा।श्योपुर…
 20 April 2025
इंदौर में 27 अप्रैल को आईटी कॉन्क्लेव का आयोजन होगा। इस कॉन्क्लेव में मप्र के सभी 55 जिलों की नदियों, तालाबों, बांधों सहित तमाम जल संरचनाओं का डिजिटल डेटाबेस प्रदर्शित…
 20 April 2025
वक्त रहते साइबर अपराधों की सूचना लेने के लिए मप्र साइबर पुलिस जल्द ही हेल्पलाइन नंबर 1930 का अपना डेडिकेटेड कॉल सेंटर शुरू करने जा रही है। अभी 1930 डायल…
 20 April 2025
राजधानी में 20 अप्रैल को दो सामाजिक संगठन वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। एक ओर मानस भवन में चौरसिया समाज द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, तो वहीं…
 20 April 2025
मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार आरटीओ के पूर्व करोड़पति कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा, उसके सहयोगी चेतन सिंह गौर और शरद जायसवाल को भोपाल की सेंट्रल जेल में ढाई महीने बीत गए…
Advt.