मुंगावली:- बीते दिनों से भोपाल विदिशा रायसेन जिलो में हो रही लगातार बारिश के चलते मुंगावली ब्लॉक के आधा दर्जन से अधिक गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गये हैं और वेतवा नदी उफान पर है जिसके चलते फसलें पूरी तरह से पानी में डूबी हुईं हैं। इसी का जायजा लेने बुधवार की दोपहर को कलेक्टर आर उमा माहेश्वरी ने बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया और अधिकारियों को किसानों की फसलों को हुये नुकसान का जल्द सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिलाने की बात कही साथ ही सम्भावित बाढ़ प्रभावित गांवों में एलर्ट रहने और रेस्क्यू दल तैयार रखने के भी निर्देश दिए। साथ ही ग्रामीणों से चर्चा करके उनको सांत्वना दी और हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।
लहलहाती फसलें हुई बर्बाद:-
बीते तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते बेतवा नदी उफान पर है और क्षेत्र के छोटी भोपाल, सेमरखेड़ी, हुरेरी, बड़ौली, सावलहेड़ा, आँक्सी ,बिल्हेरु सहित अन्य गांव के आसपास बाढ़ जैसे हालात बन गए। क्षेत्र की हजारों एकड़ किसानों की लहलहाती फसलें पूरी तरह से चौपट हो गई जिस को लेकर दोपहर कलेक्टर ने क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया है साथ ही कलेक्टर ने कहा कि कहीं भी किसानों को जो परेशानी सामने आई है उस को लेकर प्रशासन कार्रवाही करेगा और जो फसलें डूब गई है उस की शिकायत मेरे पास आई है हम उस का भी सर्वे कर रहे है हमारी टीम पूरी तरह से काम कर रही है
मुंगावली - बीना सड़क मार्ग पूरी तरह बंद:-
वेतवा नदी के उफान के चलते मंगलवार से मुंगावली बीना सड़क मार्ग पूरी ररह से बन्द है जिसके चलते राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र से आने वाला दूध भी शहर में नही आ पाया जिसके चलते लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पडा।
इनका कहना है।
वेतवा नदी में उफान के चलते कई गांव की फसलें डूबने की शिकायत मिली है जिसके चलते कई गांवों का दौरा किया और अधिकारियों को हर स्थिति से निपटने के निर्देश दिए है। वहीं किसानों की जो फ़सलें बर्बाद हुई है उनका सर्वे भी पानी खेतों से निकलते ही कराया जाएगा और हर सम्भव मदद की जाएगी।
आरउमा माहेश्वरी कलेक्टर अशोकनगर