राजधानी एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक पैसेंजर को अपने खाने में कॉकरोच मिला। यह खाना इंडियन रेलवे ने सर्व किया था। पैसेंजर ने खाने का फोटो लेकर ट्वीट किया और घटना के बारे में भारतीय रेलवे और रेल मंत्री पीयूष गोयल से जवाब मांगा। इस घटना के सामने आने के बाद रेलवे ने आरोपी कुक को सर्विस से हटा दिया है।
पैसेंजर ने ट्वीट में बताया ऑमलेट का फोटो पोस्ट करके लिखा कि वे दिल्ली से राजधानी एक्सप्रेस में बैठे। अपनी 2.5 साल की बच्ची के लिए उन्होंने नाश्ते में एक्स्ट्रा ऑमलेट ऑर्डर किया। जब ऑमलेट आया तो उसमें एक कॉकरोच मिला। उन्होंने पूछा कि अगर मेरी बेटी को कुछ हो जाता तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेता।
पैसेंजर की शिकायत के जवाब में रेलवे सेवा ने इस घटना के लिए खेद जताया और उनका PNR नंबर और मोबाइल नंबर मांगा। मामले की पड़ताल के बाद रेलवे ने घटना के लिए जिम्मेदारी लोगों पर एक्शन लिया।