नई दिल्ली । डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' के विवादित पोस्टर को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। अब दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एक केस दायर किया है। दिल्ली पुलिस की तरफ से बताया गया है कि इकाई ने 'काली' फिल्म से संबंधित एक विवादास्पद पोस्टर के संबंध में केस दर्ज किया गया है।
इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए और 295ए के तहत केस दर्ज किया गया है। दरअसल फिल्म के एक पोस्टर में हिंदुओं की देवी मां 'काली' को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। जिसके बाद से सारा विवाद शुरू हुआ। उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी इस पोस्टर को लेकर एक एफआईआर दर्ज किया है।
यहां पुलिस ने फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने, पूजा-स्थल पर अपराध तथा जानबूझ कर धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में केस दर्ज किया है।
फिल्म की निर्माता लीना ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया था। जिसमें मां 'काली' की तरह रूप धारण करने वाली एक महिला सिगरेट पीती नजर आ रही है। एक्ट्रेस के एक हाथ में त्रिशूल है। दूसरे हाथ में एलजीबीटीक्यू समुदाय का झंडा भी नजर आ रहा है।