UN में चीन का पाकिस्तान प्रेम फिर देखने को मिला है। चीन ने भारत और अमेरिका की ओर से पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद (JeM) आतंकवादी ग्रुप के कमांडर अब्दुल रउफ को वैश्विक आतंकी घोषित कर उस पर प्रतिबंध लगाने वाले प्रस्ताव को रोक दिया है। संयुक्त राष्ट्र के अन्य 14 सदस्य इसके लिए सहमत हैं।
भारत और अमेरिका चाहते थे कि अब्दुल रउफ को वैश्विक आतंकी घोषित किया जाए। दोनों देशों ने आतंकी की वैश्विक यात्रा पर प्रतिबंध और उसकी संपत्ति को फ्रीज करने का समर्थन किया। वहीं, चीन के एक प्रवक्ता ने कहा, 'हमने मामले को समझने के लिए समय चाहिए। इस कारण इस प्रस्ताव को रोका गया है।'
अमेरिका ने साल 2010 में अजहर को आतंकवादी घोषित करने के लिए प्रस्ताव दिया। अजहर पर आतंकी गतिविधियों में शामिल होने और भारत में आत्मघाती हमले आयोजित करने का आरोप है। इसके बाद वैश्विक आतंकी घोषित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र में प्रस्ताव भेजा गया, लेकिन चीन फिलहाल इससे पीछे हटता नजर आ रहा है।