लगातार उत्कृष्ट कार्य के चलते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने थाने पहुँचकर स्टाफ का बढ़ाया हौसला दीं बधाईयां।
मुंगावली:- सीसीटीएनएस में पुलिस थाना मुंगावली ने प्रदेश भर में अपनी सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं । स्थिति यह है कि लगभग बीस दिनों से मुंगावली थाना पहले स्थान पर काबिज है लेकिन एसपी से लेकर मुंगावली थाने में पदस्थ आरक्षकों को खुशी का ठिकाना तो तब नही रहा जब मुंगावली थाना टॉप पर रहते हुए 100 प्रतिशत पर पहुच गया। इस सफलता पर शाम को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल ने थाने पर पहुँचकर स्टाफ से मुलाकात की और हौसला अफजाई के रूप में पुरुस्कार की घोषणा भी की। इस पूरी सफलता के बारे में बताते हुए थाना प्रभारी प्रदीप सोनी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक रघुवंश भदोरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल के निर्देशन में एसडीओपी श्वेता गुप्ता के मार्गदर्शन में समस्त थाना मुंगावली स्टाफ के सहयोग से सीसीटीएनएस टीम आरक्षक 296 दीपेन्द्र तोमर, आरक्षक 483 विष्णु प्रजापति, आरक्षक 157 अमित प्रताप, महिला आरक्षक 601 प्रियंका सेंगर के द्वारा कड़ी मेहनत एवं लगन से कार्य कराने से थाना मुंगावली जिला अशोकनगर मध्य प्रदेश में सीसीटीएनएस अंतर्गत 100% वेटेज के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया । उत्कृष्ट कार्य के लिए श्रीमान अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक महोदय ग्वालियर जोन ग्वालियर द्वारा एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला अशोकनगर द्वारा टीम को इनाम की घोषणा की गई ।