जबलपुर, २६ सितंबर । बेलबाग और शहपुरा पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी में लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अंग्रेजी और देशी शराब सहित तस्करी में प्रयुक्त जीप भी जब्त कर ली है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है।
बेलबाग पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार गौतम नगर सरकारी कुआं बेलबाग निवासी २६ वर्षीय पवन अग्रवाल पारसी कब्रिस्तान के बाउण्ड्रीवॉल के किनारे मटन दुकान के बाजू से अवैध शराब अधिक मात्रा में रखकर बेचने की फिराक में खड़ा था। मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गत रात लगभग ८.४५ बजे आरोपी पवन अग्रवाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बाम्बे स्पेशल व्हिस्की के ४५ पाव तथा २५५ पाव देशी शराब जब्त कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा ३४(२) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है।
इसी प्रकार शहपुरा पुलिस ने सांई मोहल्ला गोरखपुर निवासी २८ वर्षीय पवन राजपूत की जीप क्रमांक एमपी २० एच ६३६३ को बस स्टेंड बेलखेड़ा में रोका और पवन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से २५० पाव देशी शराब और घटना में प्रयुक्त जीप जब्त कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा ३४(१) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।