सरफराज खान के लिए अंपायर से भिड़ गए कप्तान रोहित शर्मा, कीवी बल्लेबाज को भी खूब सुनाया!
Updated on
01-11-2024 03:55 PM
मुंबई: भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी में सधी हुई शुरुआत की, लेकिन वॉशिंगटन सुंदर ने जल्द ही कीवी टीम को शुरुआती झटका दे दिया। हालांकि, इसके बाद मेहमान टीम के लिए विल यंग ने मोर्चा संभाला लिया। इस दौरान उनको साथ मिला डेरिल मिचेल की।
डेरिल मिचेल रचिन रविंद्र के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे थे। मिचेल को क्रीज पर आए हुए कुछ ही देर हुआ था कि उन्होंने भारतीय खिलाड़ी सरफराज खान की अंपायर से शिकायत कर दी। मिचेल की शिकायत के बाद अंपायर सरफराज से बात करने गए, लेकिन तभी टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बीच में आए और अंपायर से भिड़ गए।
क्या था पूरा मामला?
दरअसल पूरा मामला यह था कि जब डेरिल मिचेल बल्लेबाजी के लिए उतरे तो सरफराज शॉट लेग पर फील्डिंग के लिए खड़े थे। इस दौरान सरफराज गेंदबाजों को बूस्ट अप करने के लिए उन्हें कुछ-कुछ बोल रहे थे। डेरिल मिचेल को इसी बात से दिक्कत हो गई और उन्होंने अंपायर से जाकर शिकायत किया कि वह बैटिंग में अपना ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि सरफराज उनके बगल में लगातार कुछ ना कुछ बोले जा रहे हैं।
इसके बाद अंपायर में बीच आते हैं, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने इस पूरे मामले को अपने हाथ में लिया और डेरिल मिचेल को भी उन्होंने खूब सुनाया। कुछ मिनट की बहस के बाद मामला शांत हुआ तब जाकर खेल शुरू हो पाया।
सीरीज में 2-0 से आगे है न्यूजीलैंड
बता दें कि तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम 2-0 से आगे है। न्यूजीलैंड की टीम ने पहले जो मैचों में जीत हासिल कर सीरीज में अजेय बढ़त बना लिया है। ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वह मुंबई टेस्ट में जीत के साथ इस सीरीज का अंत करें।
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में पहला टेस्ट खेला जा रहा है। शुक्रवार को साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 301 रन बनाए और…
जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच बुलवायो में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। शुक्रवार को जिम्बाब्वे ने पहली पारी में 586 रन बना दिए। टीम से शॉन…
नीतीश रेड्डी के शतक के दम पर भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी कर ली है। एक समय उस पर फॉलोऑन खेलने का खतरा…
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ICC टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में 904 रेटिंग पॉइंट्स पाने वाले दूसरे भारतीय बन गए। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। अश्विन को…
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी क्रिसमस पर सांता क्लॉज वाले लुक में नजर आए हैं। उनकी पत्नी साक्षी ने धोनी की तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है।बुधवार को…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मेलबर्न के MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड) पर खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉस जीत कर पहले बैटिंग कर रही…
भारत के पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि उनका पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट खेलने का सपना अधूरा ही रह गया। वह बचपन से पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट खेलना चाहते…
नई दिल्ली: पेरिस ओलिंपिक 2024 में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली शूटर मनु भाकर को खेल रत्न नहीं मिलने से बहुत निराशा हुई है। मनु का कहना है कि उन्होंने ऑनलाइन…