जैसे-जैसे टी20 क्रिकेट बढ़ रहा है, खिलाड़ियों को चोट लगने के मामले भी बढ़ रहे हैं। चोट के कारण ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल एशिया कप से बाहर हो चुके हैं। बुमराह पिछले दो साल में टीम के लिए 82 मैच में से 50 यानी करीब 61% मैचों में नहीं खेले हैं। एक स्टडी के मुताबिक टी20 आने के बाद से खिलाड़ियों की चोट में 10% तक बढ़ोतरी हुई है। सबसे ज्यादा खामियाजा तेज गेंदबाजों को भुगतना पड़ा, जिनमें चोट के मामले 18% तक बढ़ गए हैं। फिलहाल, इंटरनेशनल क्रिकेट से जुड़े 28 खिलाड़ी चोट के कारण मैदान से बाहर हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की स्टडी के मुताबिक, पेसर्स में चोट के मामले अन्य खिलाड़ियों से 2.5 गुना से 6 गुना तक ज्यादा हैं। पूर्व पाक तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा था कि घुटने की चोट के कारण उनका करियर जल्दी खत्म हो गया। वरना वे 4-5 साल और खेल सकते थे।