नव वर्ष के अवसर पर इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी व रेड क्रॉस ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। नव रचना सेवा संस्थान भोपाल द्वारा आयोजित इस शिविर में इफको के स्टाफ सहित अन्य लोगों ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया।
शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन कर किया गया। उल्लेखनीय है कि शिविर से प्राप्त रक्त थैलेसीमिया पेशेंट / गंभीर पेशेंट / गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क दिया जाएगा।
नीरव चतुर्वेदी ने बताया कि शिविर में कुल 55 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया, जिसमें से तीन रक्त दाताओं द्वारा वन विभाग के 02 क्रिटिकल मरीजों के लिए बंसल हॉस्पिटल में रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि रक्तदाता रक्तदान कर मरीजों को जीवनदान दें और अपने साथियों को भी रक्तदान करने हेतु प्रोत्साहित करें।
इस मौके पर इफको से अविनाश शर्मा, अमन निरापुरे,गोपाल रहेजा का विशेष सहयोग रहा। नव रचना सेवा संस्थान से बिनु चतुर्वेदी,नीरव चतुर्वेदी ,भावना, हरीश चतुर्वेदी, अनुज चतुर्वेदी और रेडक्रॉस टीम से डॉ ओपी श्रीवास्तव, दीप सिखा श्रीमाली, विजय शाह, धर्मेन्द्र सिंह, बृजेश कुशवाह, विकास, रविन्द्र नामदेव मौजूद रहे ।
कार्यक्रम के अंत में नव रचना के सचिव नीरव चतुर्वेदी ने टीम इफको टोकियो, टीम रेडक्रॉस ब्लड बैंक एवं टीम नव रचना सेवा संस्थान का आभार व्यक्त किया ।