भोपाल- प्रदेश में एक ओर कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है और राजधानी समेत प्रदेश के अन्य शहरों में रोज सैकड़ों मरीज मिल रहे हैं। कोरोना संक्रमण से राजनेता भी अछूते नही है और आज टीकमगढ से भाजपा विधायक भी कोरोना संक्रमित पाए गये हैं। देखा जाए तो टीकमगढ़ जिले में अभी कुल 9 मरीज हैं उनमे से एक यह विधायक भी है। लेकिन इनके पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया है और इनकी कॉन्टेक्ट हिस्ट्री की भी जांच की जा रही है। कि इनके सम्पर्क में कौन कौन लोग आए हैं।