भाजपा विधायक ने की वार्ड परिक्रमा परेशान महिलाओं को गले लगाकर दी सांत्वना तो भृष्ट अधिकारियों को दी सख्त चेतावनी
विदिशा -- आज भाजपा की शमशाबाद विधायक राजश्रीसिंह ने चिलचिलाती धूप में अधिकारियों के साथ नगर के बार्ड 2और 3 कि पैदल परिक्रमा की और घर घर पहुँचकर लोगों की समस्याओं से रु ब रु हुईं। इस दौरान एक महिला आवास की मांग को लेकर बिलख बिलख के रोने लगी तो इन्होंने उसको गले लगाकर हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया। साथ ही जहां अधिकारियों की लापरवाही सामने आई वहां जमकर फटकार भी लगाई। वहीं भ्र्ष्टाचार के मुद्दे पर भी अधिकारियों को विधायक सख्त चेतावनी देती नजर आईं हैं ।
और विधायक राजश्री सिंह ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि मुझे किसी की भी भ्रष्टाचार संबंधित शिकायत मिली तो किसी को छोडूंगी नहीं
देखिये किस तरह भाजपा विधायक ने गली गली घूमकर सुनी लोगों की समस्या