सागर। प्रदेश में कोरोना ने अब बड़े बड़े लोगों तक पहुच बना ली है और प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह के बाद अब सुरखी विधानसभा क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री गोविंद राजपूत के चुनावी कार्य को देख रहे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और देवरी के पूर्व विधायक भानू राणा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं । बुंदेलखंड के वायरोलॉजी लैब की रिपोर्ट के अनुसार उन्हें संक्रमण की पुष्टि हुई है। उनके साथ चुनाव में लगे एक अन्य व्यक्ति की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । भानू राणा के करीबी सूत्रों के अनुसार कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के भाई की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के ठीक 1 दिन पहले वे उनसे साथ थे। उनकी तबियत भी नासाज चल रही थी। उनके बड़े भाई बीनू राणा ने बताया के उनके भाई का इलाज भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल में होगा। कुछ देर बाद वे भोपाल के लिए रवाना होंगे। श्री राणा ने कहा कि वे भी कल अपना कोरोना टेस्ट करवाएंगे।