शिवपुरी:- भाजपा के लोधी समाज के बड़े नेता और करैरा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रहे प्रीतम लोधी का एक विवादित बयान जमकर बायरल हो रहा है। जिसमे यह एक मंच से सरेआम ब्राह्मण समाज के लिए न केवल भला बुरा कहते नजर आ रहे हैं बल्कि इन्होंने शास्त्रियों के खिलाफ भी अपशब्द कहें हैं जिसके बाद पूरे प्रदेश में ब्राह्मण समाज के द्वारा प्रीतम लोधी का विरोध किया जा रहा है बल्कि प्रकरण दर्ज कराने ज्ञापन भी दिए जा रहे हैं ।वहीं भाजपा से भी इस नेता पर कार्रवाई करने की मांग की जा रही है। देखा जाए तो भाजपा के इस नेता ने जिस तरह सत्ता के नशे में चूर होकर बदजुबानी पूर्वक जो बातें कहीं हैं वह न केवल ब्राह्मणों के विरुद्ध है बल्कि सदियों पुरानी सनातन परंपरा पर भी इनके द्वारा सवाल खड़े किए गए हैं अब देखना होगा कि भाजपा के जिम्मेदार पदाधिकारी इस बदजुबान नेता पर कार्रवाई करने की हिम्मत जुटा पाते हैं या नही