बिहार में 5 साल बाद फिर महागठबंधन की सरकार बन रही है। राजद-कांग्रेस समेत 7 पार्टियों के सहयोग से बुधवार को राजभवन में नीतीश कुमार 8वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके साथ तेजस्वी यादव भी डिप्टी सीएम बनेंगे। सरकार में इन दोनों के अलावा और कौन-कौन लोग शामिल होंगे, इस पर अभी संशय बरकरार है।
सूत्रों के मुताबिक तय फॉर्मूले में RJD को 16 मंत्री पद मिला है, जबकि JDU के खाते में 13 और कांग्रेस के 4 विधायक मंत्री बन सकेंगे। 12 विधायकों वाली CPI(ML) ने सरकार में शामिल होने पर अभी कोई फैसला नहीं किया है।
सियासी उठापटक के बड़े अपडेट्स...