57 हजार पर आई चांदी
अगर
चांदी की बात करें तो सर्राफा बाजार में ये 447 रुपए सस्ती होकर 57,905
रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। MCX पर दोपहर 12 बजे ये 1,410 रुपए कमजोर
होकर 57,866 रुपए पर ट्रेड कर रही है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1,780 डॉलर पर आया सोना
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो सोना 1,780.61 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 20.17 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।
सोने-चांदी में आगे देखने को मिल सकती है तेजी
एक्सपर्ट्स
का कहना है कि अभी सोने पर भले ही दबाव है, लेकिन यह धीरे-धीरे खत्म हो
रहा है। जैसे ही महंगाई और मंदी का जोखिम थोड़ा कम होगा, सोना एक बार फिर
महंगा होने लगेगा। केडिया एडवाइजरी के निदेशक अजय केडिया के अनुसार इस साल
के आखिर तक सोना 54 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है।
बुलियन एक्सपर्ट्स का मानना है कि अब चांदी में एक अच्छी बढ़त की गुंजाइश बन रही है। उनका मानना है कि दुनिया में इलेक्ट्रॉनिक्स और फोटोवोल्टिक क्षेत्र में चांदी की औद्योगिक खपत बढ़ेगी। साथ ही त्योहारी सीजन में रिटेल बिक्री, गहनों की मांग मजबूत रहेगी। इससे चांदी की कीमत में तेजी दिख सकती है।
मिस्ड कॉल देकर पता लगाएं सोने का रेट
आप
सोना और चांदी का भाव आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको
सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा।
इसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।