बिग बुल ने 150 प्वाइंट पर की थी बाजार में एंट्री, 59400 पर कहा अलविदा
Updated on
14-08-2022 07:38 PM
स्टाॅक मार्केट के बिग बुल कहे जाने वाले राकेश
झुनझुनवाला ने जब बाजार में एंट्री मारी थी तब सेंसेक्स 150 अंकों पर था।
और आज जब उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा तब सेंसेक्स 59,400 पर पहुंच गया
है।Rakesh Jhunjhunwala Journey: भारत के वाॅरेन बफेट कहे जाने वाले राकेश
झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala Death News) का 62 साल की उम्र निधन हो
गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार मुंबई के ब्रीच कैंडी हाॅस्पिटल में
सोमवार की सुबह आखिरी सांस लिए। बताया जा रहा है उन्हें कुछ दिनों से सांस
लेने में समस्या हो रही थी। स्टाॅक मार्केट के बिग बुल कहे जाने वाले
राकेश झुनझुनवाला ने जब बाजार में एंट्री मारी थी तब सेंसेक्स 150 अंकों पर
था। और आज जब उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा तब सेंसेक्स 59,400 पर पहुंच
गया है। आइए डालते एक नजर शेयर बाजार में उनके सफर पर ...