देश के बाजार मे बढ़ती चीनी की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए केन्द्र सरकार ने 1 जून 2022 से 31 अक्टूबर 2022 तक चीनी के एक्सपोर्ट पर रोक लगा दी थी. एक्सपोर्ट में लगा यह बैन 31 अक्टूबर को खत्म होने वाला था, जिसे अब एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है. DGFT की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक यह पाबंदी अमेरिका और यूरोपीय यूनियन को टैरिफ रेट कोटा के तहत किए जाने वाले एक्सपोर्ट पर लागू नहीं होगी.
भारत से बांग्लादेश, इंडोनेशिया, मलेशिया और दुबई समेत कई देशों में बड़े पैमाने पर चीनी का एक्सपोर्ट होता है. पिछले साल भारत ने रिकॉर्ड स्तर पर चीनी का एक्सपोर्ट किया था. सरकार ने बीते साल एक्सपोर्ट के लिए 60 लाख मीट्रिक टन सीमा तय की थी, जबकि 70 लाख मीट्रिक टन चीनी का एक्सपोर्ट किया गया. इस साल करीब 82 एलएमटी चीनी का एक्सपोर्ट किया गया.
इस साल देश में गन्ने की रिकॉर्ड पैदावार होने की उम्मीद है. घरेलू स्तर पर इस सीजन में देश में 2.75 करोड़ टन चीनी की खपत होने का अनुमान जताया जा रहा है. देश में अक्टूबर से सितंबर के समय को शुगर सीजन माना जाता है.