इसी महीने एसएमई सेगमेंट से Emerald Tyre Manufacturers का आईपीओ आया था। इस आईपीओ को भी 500 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला था। ऐसे कई आईपीओ रहे हैं जो 100 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुए।
अगस्त में प्रकाशित इकनॉमिक टाइम्स की एक खबर के मुताबिक साल 2024 में जनवरी से अगस्त के बीच 150 से ज्यादा एसएमई आईपीओ लॉन्च हुए हैं। इसका औसतन इश्यू साइज 33 करोड़ रुपये है। इन्हें औसतन 200 गुना ज्यादा सब्सक्राइब किया गया है। इसमें 18 एसएमई आईपीओ ऐसे थे जो 400 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुए।
शेयर मार्केट में निवेश दोगुना होने में जहां एक साल से ज्यादा का समय लग सकता है, वहीं कई एसएमई आईपीओ एक ही दिन में निवेश को दोगुना कर रहे हैं। शायद यही कारण है कि इसमें निवेश करने वालों की संख्या बढ़ रही है।
अगस्त में प्रकाशित इकनॉमिक टाइम्स की एक खबर के मुताबिक साल 2024 में जनवरी से अगस्त के बीच 150 से ज्यादा एसएमई आईपीओ लॉन्च हुए हैं। इसका औसतन इश्यू साइज 33 करोड़ रुपये है। इन्हें औसतन 200 गुना ज्यादा सब्सक्राइब किया गया है। इसमें 18 एसएमई आईपीओ ऐसे थे जो 400 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुए।
क्यों मिल रहा इतना समर्थन?
एसएमई आईपीओ की बढ़ती सब्सक्रिप्शन का सबसे बड़ा कारण इनकी जोरदार लिस्टिंग है। हालांकि हर आईपीओ की लिस्टिंग अच्छी नहीं होती, लेकिन कई ऐसे एसएमई आईपीओ रहे, जिन्होंने निवेशकों को रकम को लिस्टिंग वाले दिन ही दोगुना कर दिया।शेयर मार्केट में निवेश दोगुना होने में जहां एक साल से ज्यादा का समय लग सकता है, वहीं कई एसएमई आईपीओ एक ही दिन में निवेश को दोगुना कर रहे हैं। शायद यही कारण है कि इसमें निवेश करने वालों की संख्या बढ़ रही है।