अशोकनगर- अशोकनगर जिले में कोरोना से एक शासकीय शिक्षक की मौत हुई है इससे पहले जिले में दो अन्य लोगों की जान भी जा चुकी है। देखा जाए तो शहर के दुर्गा कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय शिक्षक की अचानक 10 दिन पहले तबियत खराब हुई तो पहले शहर में ही इलाज कराया, साथ ही कोरोना की जांच कराई तो वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। सीएमएचओ डॉ.हिमांशु शर्मा के मुताबिक शरीर मे ऑक्सीजन की मात्रा घटने से सांस लेने में तकलीफ होने लगी तो उसे आठ दिन पहले इलाज के लिए भोपाल रैफर किया गया था। भोपाल में इलाज के दौरान आज शिक्षक की मौत हो गई।