कोरोना महामारी के कारण पूरा देश लॉकडाउन में सभी सेलिब्रिटीज अपना टाइम घर में ही बिता रहे हैं। हालाकि सेलिब्रिटीज अपने फैंस के लिए लॉकडाउन के वीडियोज पोस्ट करते रहते हैं। ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी घर में पति विराट कोहली के साथ मस्ती कर रही हैं। अनुष्का शर्मा ने एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा कि उन्हें घर में एक डायनासोर दिखा है। अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करते हुए अनुष्का ने लिखा कि ‘मैंने एक डायनासोर को देखा।’ वीडियो में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली दरवाजे के पीछे से डायनासोर की तरह चलते हुए आते हैं और अचानक से आवाज निकालते हैं। लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है। बता दें कि इससे पहले भी अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के साथ एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह कोहली को ‘चिढ़ा’ रही थीं। वह दर्शकों की तरह ‘कोहली, ऐ कोहली, चौका मार ना चौका कहकर हुटिंग उड़ा रही थी। इसके अलावा घर में रहकर अनुष्का ने विराट कोहली का हेयर कट भी किया और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।