फिल्ममेकर अनुराग कश्यप इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'दोबारा' के प्रमोशन में बिजी हैं। प्रमोशन के दौरान फिल्ममेकर ने हाल ही में एक फोटो शेयर कर लोगों को दिल जीत लिया है। दरअसल, अनुराग ने सोशल मीडिया पर अपनी एक्स वाइव्स के साथ एक फोटो शेयर की है। साथ ही अनुराग ने दोनों वाइव्स को अपना पिलर बताया है।
अनुराग कश्यप ने दोनों एक्स-वाइव्स के साथ शेयर की फोटो
अनुराग कश्यप ने कल्कि कोचलिन और आरती बजाज के साथ फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'मेरे दो पिलर्स।' अनुराग के फोटो शेयर करने के बाद उनकी और आरती की बेटी आलिया कश्यप ने पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा, 'आयकोनिक।' एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने लिखा, 'बेस्ट।' फोटो में अनुराग अपनी दोनों एक्स वाइव्स के साथ खड़े होकर पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।
दोनों बीवियों के साथ नहीं चला रिश्ता
बता दें, अनुराग कश्यप ने आरती बजाज से 1997 में शादी की थी। शादी के लगभग 12 साल बाद दोनों अलग हो गए थे। इसके बाद फिल्ममेकर ने कल्कि से 2011 में शादी रचाई। यह शादी महज 4 साल ही चली और साल 2015 में दोनों का तलाक हो गया।
महिलाओं के साथ काम करना ज्यादा आसान है-अनुराग
अनुराग ने हाल ही में एक इंटरव्यू में महिलाओं के साथ काम करने को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा था, "महिलाओं के साथ काम करना और उन्हें डील करना आसान होता है। पुरुषों में इनसिक्योरिटी बहुत ज्यादा होती है। मुझे तापसी पन्नू, सैयामी खेर और अमृता सुभाष के साथ काम करना ज्यादा आसान लगता है। वो लोग मुझपर बहुत भरोसा करती हैं। वहीं, जब मेल एक्टर्स नए होते हैं, वो आप पर पूरा भरोसा करते हैं, लेकिन वक्त के साथ उनकी इनसिक्योरिटी बढ़ने लगती है।"
19 अगस्त को रिलीज होगी 'दोबारा'
अनुराग ने अपकमिंग निर्देशित फिल्म 'दोबारा' में तापसी पन्नू के साथ तीसरी बार कोलाब्रेशन किया है। इसके पहले उन्होंने तापसी के साथ मनमर्जियां और सांड की आंख जैसी फिल्में बनाई हैं। न्यू एज थ्रिलर फिल्म 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में तापसी पवेल गुलाटी के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। इसके पहले उन्होंने अनुभव सिन्हा की फिल्म 'थप्पड़' में साथ काम किया था। अनुराग कश्यप की निर्देशित फिल्म 'दोबारा' को एकता कपूर और सुनीर खेतरपाल ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।