सम्मान समारोह में कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल भी पहुंचें। कृषि मंत्री ने तिलयार पर्यटन केंद्र पर अमित पंघाल का स्वागत किया। साथ ही अमित पंघाल का हौसला बढ़ाते हुए दूसरों को भी उनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित होने का आह्वान किया।रोहतक के गांव मायना में जन्मे अमित पंचाल ने बॉक्सिंग में बड़ों-बड़ों को धूल चटाकर अपनी अलग ही पहचान बनाई है। अमित पंघाल ने कॉमनवेल्थ गेम 2022 में गोल्ड मेडल, वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल, 2018 में हुए एशियन गेम में गोल्ड मेडल, कॉमनवेल्थ गेम 2018 में सिल्वर मेडल हासिल किए हैं। एशियन चैंपियनशिप 2017 में ब्रॉन्ज मेडल, 2019 में गोल्ड मेडल और 2021 में सिल्वर मेडल जीता है।