फैन्स को पसंद आ रहा वीडियो
बता दें कि इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स प्यार लुटा रहे हैं। एक ओर
जहां अल्लू के फैन्स उनके डाउन टू अर्थ होने की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं
दूसरी ओर नीरज के चार्म की भी तारीफ करने से फैन्स खुद को रोक नहीं पा रहे
हैं। जिस तरह से अल्लू और नीरज एक दूसरे से बात कर रहे हैं, वो क्यूटनेस
फैन्स को खूब पसंद आ रही है। अल्लू और नीरज का ये वीडियो तेजी से वायरल हो
रहा है और सोशल मीडिया यूजर्स तेजी से रिएक्ट कर रहे हैं।
'पुष्पा द रूल' का है इंतजार
गौरतलब है कि बीते साल अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा- द राइज' रिलीज हुई
थी जिसे न सिर्फ क्रिटिक्स बल्कि दर्शकों ने भी काफी पसंद किया था। पहले
फिल्म ने जहां सिनेमाघरों में जोरदार कमाई की थी तो वहीं अमेजन प्राइम
वीडियो पर रिलीज के बाद फिल्म को और भी तगड़ी माउथ पब्लिसिटी मिली। फिल्म
के पहले पार्ट के सुपरहिट होने के बाद अब दर्शक फिल्म के दूसरे पार्ट
पुष्पा द रूल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में अल्लू के साथ ही
रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल लीड रोल में नजर आएंगे।