अक्षय कुमार ने कहा- भाई-बहन के रिश्ते पर जब कहानी सुनी, बहुत एक्साइटिंग लगी तो तुरंत हां कह दिया था

Updated on 08-08-2022 11:11 PM

अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म 'रक्षाबंधन' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अक्षय और भूमि के अलावा एक, दो नहीं, बल्कि चार न्यू कमर भी हैं। अक्षय कुमार ने खास बातचीत में फिल्म में न्यू कमर के साथ काम करने के अनुभव और 15 अगस्त आदि के बारे में बात की है।

फिल्म 'रक्षाबंधन' में आपका लाला केदारनाथ का किरदार कैसा है?
आपने जैसा नाम का उच्चारण किया, वह अपने नाम के मुताबिक वैसा ही है। उसने गोलगप्पे की छोटी-सी दुकान खोल रखी है। गोलगप्पे और चाट बेचता है। उसकी दुकान सालों साल से चलते आ रही है, जिससे उसकी छोटी-सी इनकम है। उसे बहनों की शादी करनी है और उसमें दहेज का प्रॉब्लम आ जाता है। वह कैसे इस प्रॉब्लम को सॉल्व करता है, उस हिसाब से लाला केदारनाथ का किरदार चलता रहता है। जबकि ऐसा होना नहीं चाहिए। यह जो दहेज की प्रॉब्लम है, उसे हमें अपने देश से हमेशा-हमेशा के लिए उखाड़कर बाहर फेंकना है।

फिल्म में बहनों के रोल में एक-दो नहीं, बल्कि चारों न्यू कमर हैं, न्यू कमर्स के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?
बहुत ही बढ़िया। यह मेरी जो चार बहनें हैं, बहुत उम्दा काम किया है। एक बात बताऊं कि इनमें से किसी ने कोई एक्टिंग स्कूल वगैरह नहीं किया है। यह चारों ऐसे ही आई हैं और यही हमारे डायरेक्टर आनंद एल राय की कमाल की खासियत है कि वे रॉ चीज में विश्वास रखते हैं। उन्होंने रॉ चीज लाकर उनकी रौनक दिखाई है। जिस हिसाब से चारों ने काम किया है, ऐसा लगता ही नहीं है कि यह उनकी पहली फिल्म है, या उन्होंने कभी जिंदगी में एक्टिंग की है। वे जिस तरह से घर पर रहती हैं, उसी तरह से स्क्रीन पर नजर आई हैं, क्योंकि उनको बाकायदा यही कहा गया था कि आप वैसे ही रहिए, जैसे आप अपनी रियल जिंदगी में रहते हो।

रक्षाबंधन की कहानी सुनते ही इसे करने के लिए हामी भर दी थी, आपकी नजर में वह प्लस प्वाइंट क्या रहा?
जी हां, कहानी सुनते ही उसी वक्त हां बोल दिया था, क्योंकि एक तो जब से इंडस्ट्री में हूं, तब से इस तरह भाई-बहन के रिश्ते के ऊपर फिल्म करने का कभी मौका नहीं मिला। मैं जब से इंडस्ट्री में हूं, तब से भाई-बहन रिश्ते के ऊपर कोई फिल्म भी नहीं देखी। मुझे जो सबसे पुरानी फिल्म याद आती है, वह तपस्या थी। यही बात रही कि भाई-बहन के रिश्ते पर जब कहानी सुना, तब बहुत एक्साइटिंग लगा और तुरंत हां बोल दिया।

रक्षाबंधन पर इस बार बहन के लिए कुछ खास करने वाले हैं?
वही करेंगे, जो करते आए हैं। सुबह उठकर बहन के घर जाऊंगा। उनके पैर को धोकर पांव पड़ेंगे और माथे पर तिलक लगाकर उपहार दूंगा। उनसे रक्षाबंधन बंधवाऊंगा। इस बार रक्षाबंधन पर सबसे बड़ा उपहार यही है कि यह फिल्म जो हमने बनाई है, इसे मेरी बहन प्रजेंट कर रही है। यही सबसे बड़ा उपहार है।

आपकी जो फिल्में- रामसेतु, कठपुतली, ओ माय गॉड-2 आदि आ रही हैं, उनकी क्या स्थिति है?
हां, ये सब रिलीज की स्टेज पर हैं। दिवाली में रामसेतु आएगी। बीच में हमें डिसाइड करना है कि कठपुतली कब आएगी।

डायरेक्टर आनंद एल राय और को-एक्टर भूमि पेडनेकर के साथ काम करने की बॉडिंग, अनुभव आदि कैसा रहा?
भूमि पेडनेकर के साथ 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' फिल्म में काम किया था। अब उनके साथ की दूसरी फिल्म 'रक्षाबंधन' है, जो 11 अगस्त को आएगी। भूमि के साथ काम करने वाली इन दोनों फिल्मों के साथ संयोग की बात यह थी कि इनकी रिलीज डेट 11 अगस्त ही होगी। पांच साल पहले 11 अगस्त, 2017 में 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' आई थी।

अब पांच साल बाद 11 अगस्त 2022 को ही 'रक्षाबंधन' आ रही है। उनके साथ ऐसी फिल्में करता हूं, तब बहुत मजा आता है। जहां तक सवाल आनंद राय का रहा, वे तीन-चार साल में एक फिल्म बनाते हैं। लेकिन मेरे साथ दो साल में दो फिल्में बना चुके हैं। उनके साथ का तालमेल बहुत ही बढ़िया रहा है। हमारी कोशिश रहेगी कि एक-एक फिल्म आती रहे।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 23 December 2024
बॉक्‍स ऑफिस पर रविवार को जहां अल्‍लू अर्जुन की 'पुष्‍पा 2' ने नया इतिहास रच दिया है, वहीं शुक्रवार को रिलीज हई 'वनवास' की हालत पस्‍त है। 'गदर 2' फेम…
 23 December 2024
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने कॉन्सर्ट 'दिल-लुमिनाटी' को लेकर काफी चर्चा में रह रहे हैं। हाल ही में चंडीगढ़ में कॉन्सर्ट के दौरान विवाद के बाद अब मुंबई…
 23 December 2024
'बिग बॉस 18' की गेस्ट कंटेस्टेंट बनने के बाद 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स 3' फेम शालिनी पासी 'वीकेंड के वार' पर नजर आईं। सलमान खान ने इस शो को…
 23 December 2024
सिंगर मीका सिंह विवादों में रहने का कौई मौका नहीं छोड़ते हैं। उनका कहना है कि अच्छी हो या बुरी, बात उनके ही बारे में होनी चाहिए। एक इंटरव्यू में…
 23 December 2024
भारत की सबसे पसंदीदा वेब सीरीज 'पाताल लोक सीजन 2' को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हाल ही में जयदीप अहलावत का फर्स्ट लुक रिवील किया गया…
 21 December 2024
रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह इस वक्त अपनी डॉक्यूमेंट्री को लेकर चर्चा में हैं, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। इसमें उन्होंने अपनी निजी जिंदगी…
 21 December 2024
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और शाहरुख खान का कौन दीवाना नहीं है। उन्हें देश-विदेश में हर कोई पसंद करता है। मगर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य की एक अलग ही राय सामने…
 21 December 2024
तमन्ना भाटिया फिल्म इंडस्ट्री में सबसे फेमस स्टार्स में से एक हैं। उनका जन्म 21 दिसंबर 1989 को हुआ था। 2005 में 16 साल की उम्र में अपने करियर की…
 21 December 2024
सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' लगातार सुर्खियों बना हुआ है। कभी-कभी मेकर्स कई-कई हफ्तों तक एविक्शन नहीं करते और कभी वह धड़ाधड़ घरवालों को बाहर निकालने में…
Advt.