नई दिल्ली । राकेश झुनझुनवाला की आकाश एयर 15 सितंबर से चेन्नई-मुंबई मार्ग पर उड़ानें संचालित करेगी। कंपनी ने कहा कि वह सात अगस्त को मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर अपनी पहली वाणिज्यिक सेवा संचालित करेगी। आकाश एयर क्रमशः 13 अगस्त और 19 अगस्त से बेंगलुरु-कोच्चि और बेंगलुरु-मुंबई मार्गों पर सेवाएं शुरू करेगी।
एयरलाइन के बयान में कहा गया है कि चेन्नई और मुंबई के बीच नई दैनिक उड़ानें 15 सितंबर, 2022 से शुरू होंगी। कंपनी ने कहा कि वह हर महीने दो अतिरिक्त विमान जोड़ेगी और 2023 के आखिरी तक उसके बेड़े में 18 विमान शामिल हो जाएंगे।