एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए 519 रुपए और 779 रुपए वाले 2 नए प्रीपेड प्लान लेकर आया है। दोनों ही प्लान्स में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 1.5GB डेली हाई-स्पीड डाटा, रोज 100 SMS और दूसरे कई बेनिफिट्स मिलेंगे। हम आपको इन दोनों प्लान्स के बारे में बता रहे हैं।
519 रुपए वाला प्लान
एयरटेल के 519 रुपए वाले प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 90GB डेटा (डेली 1.5GB डेटा) मिलेगा है। हाई स्पीड डेली डेटा खत्म होने के बाद स्पीड कम होकर 64Kbps हो जाती है। इसके अलावा इसमें डेली 100 SMS भी दिए जाएंगे। इसकी वैलिडिटी 60 दिन की रहेगी।
इसके अलावा इस प्लान के साथ आपको एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स भी दिए जाएंगे। इसमें यूजर्स को फ्री अपोलो 24|7 सर्कल, हेलो ट्यून, विंक म्यूजिक और फास्टैग पर 100 रुपए का कैशबैक दिया जाता है।
779 रुपए वाला प्रीपेड प्लान
कंपनी का दूसरा प्रीपेड प्लान जिसे लॉन्च किया गया है उसकी कीमत 779 रुपए रखी गई है। इसमें भी यूजर्स को डेली 1.5GB डाटा दिया जाता है। इसमें यूजर्स को टोटल 135GB डाटा मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 90 दिन की है। वहीं दूसरे बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें भी 519 रुपए में मिलने वाले फायदे मिलेंगे।
जियो ने भी लॉन्य किया नया प्लान
भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलायंस जियो ने 750 रुपए का एक नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया था। इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को कुल 90 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इस प्लान में दूसरे नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रति दिन 100 SMS, जियो सावन, जियो सिनेमा सहित सभी जियो ऐप्स के लिए फ्री एक्सेस शामिल हैं।