जेल अधिकारियों के अनुसार आफताब को अन्य लोगों से अलग रखा गया है. साथ ही उस पर चौबीस घंटे CCTV के जरिए नजर रखी जा रही है. जेल सुपरिटेंडेंट को कोर्ट से ऑर्डर मिला है कि आफताब को 28, 29 नवंबर और 5 दिसम्बर को डायरेक्टर FSL रोहिणी के सामने पेश किया जाए. आफताब को FSL के सामने पेश करने का काम दिल्ली पुलिस की थर्ड बटालियन को सौंपा गया है.
बता दें कि श्रद्धा हत्याकांड मामले में आफताब को शनिवार को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. आफताब पर आरोप है कि उसने अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा का गला घोंटकर हत्या कर दी थी. इसके बाद उसने शव के 35 टुकड़े किए और उन्हें दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में रात को फेंकता रहा. श्रद्धा की हत्या के करीब छह महीने बाद इस मामले का खुलासा हुआ है