अनु अग्रवाल की चली गई थी याददाश्त, कुछ नहीं याद
एक इंटरव्यू में अनु अग्रवाल ने कहा था कि उन्हें अब 'आशिकी' के बाद का कुछ याद नहीं है। उन्होंने 'इंडियन एक्सप्रेस' से कहा था, 'एक्सीडेंट के बाद जब मेरी याददाश्त चली गई तो मैंने फिल्म देखी। मेरी मां ने फिल्म चलाई, लेकिन मैं इससे बिल्कुल भी जुड़ नहीं पाई। मैं स्क्रीन पर मौजूद लड़की से खुद को जोड़ नहीं पाई।'एक्ट्रेस ने आगे कहा था, 'मेरी मां कहती रहीं कि ये तुम हो। मैं बस एक बच्चे की तरह इसे देखता रही, लेकिन मैं कनेक्ट नहीं कर सकी। उस समय 'आशिकी 2' आ गई थी, इसलिए उन्होंने मुझे वो फिल्म भी दिखाई, पर मुझे कुछ समझ नहीं आया।'