इन्दौर। इन्दौर में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर बढ़ता ही जा रहा है, शुक्रवार को यहां 79 कोरोना पॉजिटिव मिले। इसके साथ ही इन्दौर में मरीजों की संख्या 2378 पहुंच गई है। एक व्यक्ति की मौत की ख़बर है, इसके यहां मौत का आंकड़ा 99 तक पहुंच गया है। शुक्रवार को 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए, इसके साथ ही इन्दौर में अब तक 1100 कोरोना मरीज स्वस्थ होने के बाद अपने घर लौट चुके हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया के अनुसार शुक्रवार को 1529 नमूने लिए गए, जबकि 1055 नमूनों की जांच की गई। इनमें 79 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। नए मरीज सामने आने के बाद अब शहर के अस्पतालों में उपचाररत मरीजों की संख्या 1179 हो गई हैं। शुक्रवार को मिली रिपोर्ट में 976 मरीज निगेटिव पाए गए। क्वारंटाइन सेंटर से 55 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया, जबकि अब तक शहर के विभिन्न क्वारंटाइन सेंटर्स में 2061 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।