नई दिल्ली । देश के सबसे अमीर मंदिरों में से एक कहे जाने वाले तिरुपति बालाजी में इस बार 6.18 करोड़ रुपये का दान हुआ है। एक एक रिकॉर्ड है। तिरुमला तिरुपति देवेस्थनाम के इतिहास में श्रिवारी भगवान वेंकटेश्वर को हुंडी (दान पात्र) राजस्व में रिकॉर्ड राशि मिली।
सोमवार को श्रीवारी हुंडी की आय 6.18 करोड़ रुपये दर्ज की गयी। तिरुमला तिरुपति देवास्थानम के अनुसार स्वामी की हुंडी आय पहली बार 6 करोड़ के पार हुई है। पिछली बार 1 अप्रैल 2012 को टीटीडी ने 5.73 करोड़ आय दर्ज की थी। आंध्रप्रदेश के तिरुपति में 7 पर्वत श्रंखलाओं से घिरी भगवान वेंकटेश्वर का मंदिर तिरूमाल पहाड़ी पर स्थित है।
इस मंदिर को देश का सबसे प्रतिष्ठित और अमीर मंदिर माना जाता है। यह मंदिर वास्तुकला का अद्भुत नमूना है और समुद्र तल से 2800 फिट की ऊंचाई पर स्थित है। ऐसा कहा जाता है कि इस मंदिर में स्वयं भगवान वेंकटश्वर निवास करते हैं, जो विष्णु के अवतार हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, मंदिर की कुलसंपत्ति लगभग 50,000 करोड़ है।