दुबई ।संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में एशियाई व्यक्ति ने बीमार पत्नी के इलाज के लिए अपनी ही कंपनी से पानी के 20 पाइप चोरी किए। चोरी किए पाइप की कीमत 45 हजार दिरहम (9 लाख 15 हजार से अधिक) है। लेकिन व्यक्ति ने सभी पाइप को केवल 23 हजार दिरहम यानी करीब 4 लाख 68 हजार में बेच दिया।दुबई के कोर्ट ने 29 वर्षीय एशियाई को जुर्म के लिए एक महीने की कैद की सजा सुनाई है। व्यक्ति पर वाटर पाइप की चोरी के लिए उसके कीमत के बराबर ही जुर्माना लगाया गया है।चोरी के लिए व्यक्ति को जुर्माने के रूप में 9 लाख 15 हजार से अधिक का जुर्माना देना पड़ेगा।
रिपोर्ट के मुताबिक,व्यक्ति एक कॉन्ट्रैक्टिंग कंपनी में गोदाम की रखवाली का काम करता था।पुलिस जांच के अनुसार, मामला जुलाई 2021 का है।कंपनी के अधिकारी ने गोदाम की देखभाल करने वाले व्यक्ति पर चोरी का आरोप लगाकर कंपनी को चोरी की सूचना दी। पूछताछ के दौरान, वेयरहाउस कस्टोडियन ने पाइप को चुराने की बात कबूल की।व्यक्ति ने बताया कि उसकी पत्नी बीमार थी जिसके इलाज के लिए उसने पाइप चुराकर बेच दिया।बताया जा रहा है कि एक महीने की सजा काटने के बाद व्यक्ति को उसके देश भेज दिया जाएगा।