यह साल अभी तक निवेशकों के लिए काफी मुश्किलों भरा रहा है। साल 2022 में स्टॉक मार्केट (Stock Market) में उतार और चढ़ाव की वजह से कई कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है। लेकिन इस मुश्किल दौर में भी कई कंपनियों ने अपने निवेशकों को निराश नहीं किया है। जेनसॉल इंजीनियरिंग लिमिटेड (Gensol Engineering Ltd) उन्हीं शेयरों में से एक है जिसने बीते एक साल के दौरान निवेशकों को मालामाल बना दिया है। कंपनी के शेयरो में इस दौरान 2700 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखने को मिली है। आइए जानते हैं इस साल जेनसॉल इंजीनियरिंग लिमिटेड (Gensol Engineering Ltd Share Performance) के शेयर का प्रदर्शन कैसा रहा है।
24 अगस्त 2022 को कंपनी के शेयर की कीमत 53.63 रुपये थी। जोकि अब बढ़कर 1548 रुपये हो गई है। पिछले एक साल के दौरान कंपनी ने अपने निवेशकों को बीएसई में 2758.82 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, इस साल के अबतक के प्रदर्शन की बात करें तो कंपनी के शेयर के भाव 1184.10 रुपये की उछाल देखने को मिली है। बीते 6 महीने का प्रदर्शन भी उत्साहित करने वाला रहा है। कंपनी के शेयरों में इन 6 महीनों के दौरान 554.83 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली। इस दौरान एक शेयर की कीमत 233.65 रुपये से बढ़कर 1548 रुपये हो गई। अंतिम 1 महीने की बात करें तो इस दौरान भी निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिला है। कंपनी एक शेयर का भाव इस दौरान 67.34 प्रतिशत तक बढ़ गया है।
एक लाख के निवेश पर मिला कितना रिटर्न?
जिस किसी निवेशक ने एक महीने पर इस स्टॉक पर दांव लगाया होगा उसका रिटर्न बढ़कर 1.69 लाख रुपये हो गया होगा। वहीं, 6 महीने पहले इस स्टॉक पर भरोसा जताने वाले निवेशकों का एक लाख रुपया बढ़कर 6.62 लाख रुपये हो गया है। ठीक इसी तरह साल के पहले दिन एक लाख का निवेश करने वाले निवेशकों का रिटर्न अब बढ़कर 12.99 लाख रुपये हो गया है। जबकि जिन निवेशकों ने एक साल पहले इस स्टॉक पर भरोसा जताया होगा और अबतक उस को होल्ड किया होगा, ऐसे निवेशकों का एक लाख रुपये पर रिटर्न 28.86 लाख रुपये मिला है। कंपनी ने शेयर बाजार में 18 अक्टूबर 2019 को डेब्यू किया था। तब से अबतक कंपनी के शेयर का भाव 2300 प्रतिशत से अधिक बढ़ चुका है।