ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बीते 7 जून को पुलिस को एक अपार्टमेंट के फ्लैट में दो लड़कियों का शव मिलता है। ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के मुताबिक डॉक्यूमेंट्स और तलाशी लेने के बाद पता चला कि दोनों लड़कियां बहने थीं। शवों की हालत और ऑटोप्सी रिपोर्ट से पता लगा कि दोनों की मौत मई में ही हो गई थी।
हालांकि, पुलिस अब तक ये गुत्थी सुलझाने में असफल रही हैं कि आखिर दोनों की मौत कैसे हुई। ये आत्महत्या था या मर्डर। ऐसा ही एक केस 2019 में भी आया था, जो अब तक सुलझ नहीं सका है।
कौन थीं ये लड़कियां
पुलिस की मानें तो इन दोनों बहनों का नाम असरा अब्दुल्ला (23) और अल्सेहिली अब्दुल्ला (24) है, जो सऊदी अरब की रहने वाली हैं। दोनों का शव फ्लैट के अलग-अलग बेडरूम में मिला था। हालांकि इन दोनों की मौत पुलिस के लिए एक मिस्ट्री बन चुकी है। इन दोनों लड़कियों का कोई परिचित या फैमिली मेंबर भी ऑस्ट्रेलिया में नहीं रहते हैं। पड़ोसियों से भी पुलिस कुछ खास जानकारी इकट्ठा करने में नाकामयाब रही है।
बता दें कि लड़कियों के मकान मालिक ने किराए के लिए उन्हें फोन किया। कई बार फोन करने के बाद भी जब कॉल रिसीव नहीं हुई तो उन्होंने पुलिस को फोन किया। पुलिस पहुंची तो दो अलग-अलग कमरों में दोनों बहनों के शव मिले। मई के पहले हफ्ते में पुलिस ने उनसे वेलफेयर प्रोग्राम के तहत मुलाकात की थी। तब वो दोनों बिल्कुल ठीक थीं। इसके बाद 7 जून को उनके शव मिले। पोस्टमार्टम और ऑटोप्सी 10 जून को की गई, जिसमें पता चला कि दोनों की मौत करीब एक महीने पहले हुई थी।